Wednesday, June 20, 2018

माचिस की एक तीली से रोशन हो जाता था यह महल - आमेर किला

राजस्थान की राजधानी जयपुर का आमेर किला 

राजस्थान की वीर धरा पर राजपूतों के गढ़ और किले आज भी शौर्य गाथा कहते हुए नजर आते हैं। लेकिन कई किलों और गढ़ के निर्माण के पीछे ऐसी रोचक और रहस्यमयी कहानियां छिपी हुई हैं, जिसे कम लोग जानते हैं। राजस्थान जयपुर में स्थित आमेर नाम के स्थान जो 4 वर्ग किलोमीटर में फैला शहर और जयपुर से 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित वहाँ बहुत ही पुराना किला जिसे आमेर किले के नाम से जाना जाता है अम्बा माता के नाम से आमेर का नामकरण हुआ था राजपूत महाराजाओं के किलों और महलों में आमेर अद्भुत और प्राकृतिक सौंदर्य की नजर में आश्चर्यजनक है किले में मुख्य आकर्षण का केंद्र शीश महल है 


वह राजपूत वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है इस किले को देखने हर वर्ष लाखों की तादाद में देसी और विदेशी सैलानी आते हैं वर्ल्ड हेरिटेज साइट आमेर किला 16 शताब्दी में मान सिंह द्वारा बनाया गया और आज विश्व भर में प्रसिद्ध है आमेर किले को बनाते वक्त लाल और सफेद सेंड स्टोन का इस्तेमाल किया गया, जो हिंदू कला के लिए अपनी अलग पहचान छोड़ता है आश्चर्यजनक कहां जाता है आमेर फोर्ट में बना शीश महल माचिस की एक तीली से रोशन हो जाता था अद्भुत यह पैलेस खास तौर पर राजपरिवार के लिए बनाया गया था



आमेर किला का पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - Amber Fort Video 

आमेर किले में बहुत ही दर्शनीय और कलात्मक माहौल को उसकी दीवारो में आज भी हम अच्छी तरह से देख सकते हैं वर्तमान समय में आमेर किले में मुख्य रूप से देखे जाने वाले दीवान-ए-खास, शीश महल, दीवान-ए-आम, सुख निवास ओट जय मंदिर है और इसके अलावा बहुत ही छोटे तालाब अनेकों दर्शनीय स्थल और बहुत ही खूबसूरत छोटे-छोटे महल है आपको यहां आने पर ऐसा महसूस होता है कि दुनिया की जन्नत यही है आमेर किला राजस्थान के सभी किलों और महलों में सबसे अदभुत और सुंदर है 




1 comment:

  1. KadeGaming, online casino games are - Kadangpintar
    KadeGaming, online casino kadangpintar games are a popular gaming entertainment business which is 바카라 사이트 a big attraction in the 샌즈카지노 business of online casinos.

    ReplyDelete